सुपर VOOC चार्जिंग तकनीक के साथ Oppo ने लॉन्च किया R17 Pro

  • सुपर VOOC चार्जिंग तकनीक के साथ Oppo ने लॉन्च किया R17 Pro
You Are HereGadgets
Wednesday, December 5, 2018-11:17 AM

- कम्पनी का दावा 10 मिनट में होगा 40 प्रतिशत तक चार्ज

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ओप्पो ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन R17 प्रो लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें सुपर VOOC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलॉजी दी गई है। कम्पनी का दावा है कि इसे सिर्फ 10 मिनट चार्जिंग पर लगा कर 40 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 8GB रैम के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं वाटरड्रॉप डिस्प्ले इसे और भी खास बनाती है। ग्राहक इसे 45,990 रुपए कीमत के साथ खरीद सकेंगे। 

PunjabKesari

बुकिंग और प्री ऑर्डर

ओप्पो R17 प्रो को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। इसकी पहली सेल 7 दिसंबर से शुरू होगी। इस दौरान ग्राहक इसे Radiant मिस्ट और Emerald ग्रीन कलर ऑप्शंस के साथ खरीद सकेंगे।

PunjabKesari

ओप्पो R17 प्रो स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले  6.4 इंच की वाटरड्रॉप फुल HD प्लस
प्रोटैक्शन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6
प्रोसैसर 2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710
ग्राफिकल प्रोसैसर एड्रिनो 616 GPU
रैम 8GB
इंटर्नल स्टोरेज 128GB
रियर कैमरा सैटअप प्राइमरी 12MP, सकैंडरी 20MP और एक 3D सेंसिंग कैमरा
सैल्फी कैमरा सोनी IMX576  सैंसर से लैस  25MP
बैटरी क्षमता 3700mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरOS 5.1
कनैक्टिविटी फीचर ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, USB 3.1 टाइप-C और NFC 
वजन 183 ग्राम

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News