विवाद होने के बाद झुकी फेसबुक, री-स्टोर करना पड़ा किसान एकता मोर्चा का फेसबुक पेज

  • विवाद होने के बाद झुकी फेसबुक, री-स्टोर करना पड़ा किसान एकता मोर्चा का फेसबुक पेज
You Are HereGadgets
Monday, December 21, 2020-1:46 PM

गैजेट डैस्क: फेसबुक ने किसान एकता मोर्चा नाम से चल रहे फेसबुक पेज को हटा दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ। लोगों ने फेसबुक पर ही किसानों का विरोधी होने का आरोप लगा दिया था और अब करीब 24 घंटे के बाद फेसबुक ने किसान एकता मोर्चा के फेसबुक पेज को री-स्टोर कर दिया है। आपको बता दें कि किसान एकता मोर्चा फेसबुक पेज सिर्फ 5 दिन पुराना ही है और इतने दिनों में ही पेज के फॉलोअर्स की संख्या 1,49,219 के पार हो चुकी है।

फेसबुक के ग्रुप इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेल के चीफ बलजीत सिंह ने अपने एक बयान में कहा कि, “किसान एकता मोर्चा पेज को पॉलिसी के उल्लंघन के कारण हटाया गया था।"

रविवार देर शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी जिसे कि फेसबुक पेज पर लाइव किया जा रहा था, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की आईटी टीम ने पाया कि उनका फेसबुक पेज निष्क्रिय (Inactive) हो गया है। इसके अलावा किसान एकता मोर्चा का कहना है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी अब नहीं खुल रहा है।


Edited by:Hitesh

Latest News