ऑटो डैस्क: निसान मैगनाइट के बेस XE वेरिएंट को भारतीय ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने बताया है कि यह एसयूवी लोवेस्ट-इन-क्लास मेंटेनेंस कॉस्ट के साथ आ रही है। पहले 50 हजार किलोमीटर तक इसके रखरखाव का खर्च सिर्फ 29 पैसे प्रति किलोमीटर ही पड़ता है। निसान इसे 2 साल (50 हजार किलोमीटर) की वारंटी के साथ लेकर आई है। इसके अलावा इसकी बुकिंग को लेकर भी कंपनी ने बताया कि, "अब तक मैगनाइट की बुकिंग 15,000 के पार हो गई हैं और 15 दिनों के भीतर 1,50,000 इंक्वायरी कंपनी को मिल चुकी हैं। निसान ने इसे 4.99 लाख रुपये की स्पेशल कीमत पर लॉन्च किया है जोकि सिर्फ 31 दिसंबर 2020 तक ही वैलिड है।
31 दिसंबर के बाद बढ़ सकती हैं कीमतें
जानकारी के लिए बता दें कि निसान मैगनाइट के बेस वेरिएंट की कीमत 4,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है जोकि इंट्रोडक्टरी बताई गई थी। यह शुरुआती कीमत 31 दिसंबर तक वैलिड है जिसके बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी नई शुरुआती कीमत 5.59 लाख (एक्स शोरूम) हो सकती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कीमत बढ़ने के बाद भी यह कार अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती सब कॉम्पैक्ट SUV होगी।
वेरिएंट के हिसाब से कीमतें
Variant
|
XE
|
XL
|
XV
|
XV PREMIUM
|
1.0 PETROL
|
4,99,000 रुपये
|
5,99,000 रुपये
|
6,68,000 रुपये
|
7,55,000 रुपये
|
1.0 TURBO PETROL
|
|
6,99,000 रुपये
|
7,68,000 रुपये
|
8,45,000 रुपये
|
1.0L TURBO PETROL CVT
|
|
7,89,000 रुपये
|
8,58,000 रुपये
|
9,35,000 रुपये
|
इसे कुल दो इंजन व तीन गियरबॉक्स के विकल्प के साथ लाया गया है। इंजन की बात करें तो इसे दो इंजन ऑप्शन्स 1.0 लीटर पेट्रोल व 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल में उतारा गया है। पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैन्युअल तथा टर्बो पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैन्युअल व सीवीटी गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध कराया गया है।
कार में मिलते हैं ये आधुनिक फीचर्स
निसान मैगनाइट के फीचर्स की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट में 16 इंच व्हील, स्किड प्लेट, फंक्शनल रूफ रेल, 3.5 इंच का LCD क्लस्टर, सभी पॉवर विंडोज़ तथा डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है। इसके साथ ही टॉप वेरिएंट में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
कार में 8 इंच फ्लोटिंग टच स्क्रीन, 7 इंच का TFT मीटर, ऑटोमेटिक AC, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल व फोल्डेबल ORVM, वौइस् रेकोग्निशन, पुश बटन स्टार्ट, 6 स्पीकर ऑडियो, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री अराउंड व्यू मोनिटर और टायर प्रेशर मोनिटर आदि फीचर्स भी दिए गए हैं।
कलर ऑप्शन्स
निसान मैगनाइट को 5 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा गया है। कार के मोनोटोन कलर ऑप्शन्स में स्टॉर्म व्हाइट, ओनेक्स ब्लैक, ब्लेड सिल्वर, ब्राउन सैंडस्टोन और फ्लेयर गार्नेट रेड कलर का विकल्प मिलता है, वहीं डुअल-टोन कलर ऑप्शन में विविड ब्लू एंड स्टॉर्म व्हाइट, फ्लेयर गार्नेट रेड एंड ओनेक्स ब्लैक और पर्ल व्हाइट एंड ओनेक्स ब्लैक रंग का विकल्प मिलता है।
भारतीय बाजार में इन कारों को दे रही कड़ी टक्कर
निसान मैगनाइट भारतीय बाजार में किया सॉनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, मारुति विटारा ब्रेजा व टोयोटा अर्बन क्रूजर को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है।
Edited by:Hitesh