EICMA 2017 में KTM Duke 790 बाइक का हुआ खुलासा

  • EICMA 2017 में KTM Duke 790 बाइक का हुआ खुलासा
You Are HereGadgets
Friday, November 10, 2017-5:12 PM

जालंधर- ऑस्ट्रियाई बाइक निर्माता कंपनी केटीएम ने मिलान में चल रहे EICMA 2017 इवेंट के दौरान अपनी नई ड्यूक790 बाइक का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इससे पहले इस बाइक को पिछले साल एक शो में पहली बार प्रोटोटाइप फॉर्म में दिखाया था। हालांकि कंपनी ने इस नई बाइक का भारत में लांचिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे भारत में भी लांच किया जा सकता है। 

PunjabKesari

इंजन

कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में 799 सीसी का ट्विन इंजन दिया है जोकि 103.5 बीएचपी की पावर और 86 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

 

PunjabKesari

गियरबॉक्स

इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है। नई केटीएम 790 ड्यूक के इंजन में 88 मिमी बोर और 65.7 मिमी स्ट्रोक हैं और इसमें डबल ओवरहेड कैमशाफ्ट हैं।

PunjabKesari

वजन

बाइक का वजन 169 किग्रा है और केटीएम ने ड्यूक 790 को नवीनतम एबीएस और सुपरमोटो मोड के साथ बॉश एबीएस सिस्टम सहित नवीनतम तकनीक भी प्रदान किया है।


Latest News