KTM ने रिकॉल की अपनी ये दो बाइक्स, जानें कारण

  • KTM ने रिकॉल की अपनी ये दो बाइक्स, जानें कारण
You Are HereGadgets
Tuesday, February 20, 2018-9:04 PM

जालंधर- अमरीकी बाइक निर्माता कंपनी KTM ने फ्यूल लीक होने की समस्या के चलते दुनियाभर में अपनी 690 ड्यूक और 690 ड्यूक R मॉडल्स को रिकॉल किया है। कंपनी ने बताया है कि फ्यूल टैंक ऊपर तक भरने पर कुछ मॉडल्स में फ्यूल लीक होने जैसी समस्याएं सामने आ रही थी।

 

PunjabKesari

 

कंपनी ने कहा कि, "तेज गति से बाइक चलने की वजह से फ्यूल टैंक, फ्यूल टैंक फिल्लर नेक और फ्यूल टैंक फिलर नेक गैसकेट की वजह से फ्यूल लीक होने की समस्याएं सामने आ रही हैं। संशोधित गैस्केट के साथ नया फ्यूल टैंक फिलर नेक जो लीक हो रहा था उसे डेवेलप किया जाएगा। फ्यूल टैंक में लगा गैसकेट और फ्यूल लेवल सेंटर रिप्लेस किया जाएगा।"

 

बता दें कि कंपनी 690 ड्यूक और 690 ड्यूक R बाइक मालिकों को पत्र भेजना शुरू करेगी और इनके गैसकेट और फिल्लर नेक को फ्री ऑफ कॉस्ट ठीक करेगी। इसके लिए कंपनी को एक बाइक ठीक करने में 1 घंटे से भी कम का समय लगेगा।


Latest News