Renault जल्द लांच करेगी अपनी यह नई एसयूवी

  • Renault जल्द लांच करेगी अपनी यह नई एसयूवी
You Are HereGadgets
Tuesday, February 20, 2018-9:48 PM

जालंधर- फ्रांस की ऑटो मेकर कंपनी रेनॉ जल्द ही अपनी एक नई एसयूवी को लांच करने वाली है। वहीं इंटरनैट पर कंपनी की एक कार की तस्वीर सामने अाई है जिससे पता चलता है कि  ये कूपे जैसी रूफलाइन वाली क्रॉसओवर हो सकती है। कंपनी के अनुसार इसे सबसे पहले ब्राजील, चीन और दक्षिण कोरिया में लांच किया जाएगा। भारत में इसे उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।


फीचर्स

इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 1.5 लीटर के9के और 2.0 लीटर डीज़ल इंजन मिल सकता है और इसके साथ इसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है।

 

नई एसयूवी को रेनो डस्टर वाले बी0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर रेनो कैप्चर भी बनी है। आने वाले सालों में कंपनी इसे भारत में भी लांच कर सकती है। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि नई एसयूवी दो अवतार में आ सकती है। 
 


Latest News