एक्सपलोर सस्पैंशन के साथ लैस होगी KTM की नई अॉफ रोडर Freeride 250 F

  • एक्सपलोर सस्पैंशन के साथ लैस होगी KTM की नई अॉफ रोडर Freeride 250 F
You Are HereGadgets
Sunday, September 24, 2017-3:44 PM

जालंधरः दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी केटीएम ने अपनी नई फ्रीराइड 250 एफ ऑफ़-रोडर मोटरसाइकिल को पेश किया है। इस बाइक में पिछले मॉडल की तुलना में कई बदलाव किए है।  नया फ्रीराइड 250 एफ एक सभी नए 250 सीसी चार स्ट्रोक इंजन है जो कि केटीएम कम्पटिशन एंड्यूरो 250 एक्सीसी-एफ पर आधारित है।

PunjabKesari

इंजन की बात करें तो इसका इंजन 20.21bhp पर 18 एनएम के टॉर्क को जनरेट करता है। इसमें इसमें नए फ्रंट गार्ड, हेडलैम्प काउगल और ग्राफिक्स जैसे फीचर्स है। इस बाइक को रोड राइडर के लिए बनाया गया है। यह 21 इंच व्हील फ्रंट पर नए 43 मिमी डब्ल्यूपी एक्सप्लोर संस्पेंशन के साथ लैस है। ह बाइक पहाड़ी और चढ़ाई क्षेत्रो के दौरान मदद करेगी। बता दे कि ऑस्ट्रियाई कंपनी की भारत में इस ऑफ रोड मोटर साइकिल लांच करने की किसी तरह की प्लानिंग नहीं है। ऑफ रोड बाइक देश में एक दिलचस्प ब्रांड साबित हो सकती है। 
 


Latest News