4000mAh की बैटरी के साथ लांच हुअा Samsung Galaxy S8 Active

  • 4000mAh की बैटरी के साथ लांच हुअा Samsung Galaxy S8 Active
You Are HereGadgets
Tuesday, August 8, 2017-1:04 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस8 एक्टिव स्मार्टफोन को आखिरकार लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन को अभी एक्सक्लूसिव तौर पर AT&T पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, लेकिन यह स्टोर में 11 अगस्त से मिलेगा। 30 महीनों की कीमत पर 28.34 डॉलर (करीब 1,800 रुपये) प्रति महीने  की कीमत पर फोन को कैरियर के सब्सक्राइबर AT&T Next से प्री-बुक कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो अनलॉक कीमत 849.99 डॉलर (करीब 54,100 रुपए) है। 

जानकारी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा और इसकी सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दी गई मिलिट्री स्तर की सुरक्षा। सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव में एक शैटरप्रूफ डिस्प्ले है।यह फोन डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट है और इसमें एक मेटल फ्रेम बंपर है जिसे फोन को गिरने, रगड़ने और खंरोच लगने से भी नुकसान नहीं होगा। फोन का रियर कवर भी रग्ड है जिस पर एक सिक्योर ग्रिप के साथ टफ़ टेक्स्चर दिया गया है।इस स्मार्टफोन को 30 मिनट के लिए 5 फीट गहरे पानी में रहने पर भी कोई नुकसान नहीं होगा। 
 
फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.8 इंच क्वाडएचडी+ (1440x2560 पिक्सल्स) सुपर एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा अौर सेल्फी लेने के लिए एक 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेंसर है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।


Latest News