Sunday, October 22, 2017-4:15 PM
जालंधर- अमरीकी कंपनी जीप जल्द अपनी नई 2018 रैंगलर को दुनिया के सामने पेश करने वाली है। वहीं अब इस एसयूवी का ब्रोशर लीक हो गया है जिससे इसके इंजन की जानकारी सामने अाई है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार को 2018 की शुरुआत में ही लांच कर सकती है।

इंजन
लीक जानकारी से यह पता चलता है कि 2018 जीप रैगलर में 2.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 3.6-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार में लगे ट्रासमिशन की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैन्युअल और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।
फीचर्स
कंपनी इस कार के साथ 7-इंच या 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है। जीप इस कार में स्मार्टफोन इंटीग्रेशन भी ऑफर कर सकती है जो फिएट क्रिस्लर ऑटो यूकनेक्ट इंटरफेस वाला होगा।

ऑफ-रोडिंग के दौरान यह सिस्टम आपके स्मार्टफोन पर ऑयल-प्रेशर, तापमान, एल्टीट्यूड/लॉन्ग्टिट्यूड, यहां तक कि पिच और रोल की जानकारी भी मुहैया कराता है।