जानें 2004 से शुरू हुई Facebook में अब तक कितना अाया है बदलाव

  • जानें 2004 से शुरू हुई Facebook में अब तक कितना अाया है बदलाव
You Are HereGadgets
Monday, September 11, 2017-7:40 PM

जालंधर : दुनियाभर में फेसबुक का नाम सबसे प्रसिद्व सोशल साइट के रुप में जाना जाता है। इस दिग्गज सोशल साइट फेसबुक की शुरुआत 2004 में हुई थी और इसे अमरीका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से शुरू किया गया था। वहीं इसे मार्क जकरबर्ग ने शुरू किया था जो इसके CEO हैं। 

 

इसके शुरुअाती चरण में इसे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बच्चें इस्तेमाल कर रहे थे।फिर इसे बाकी यूनिवर्सिटी और हाई स्कूल के बच्चों के लिए भी खोल दिया गया। इसके बाद 2006 में इसे पब्लिक के लिए खोला गया। अब तक फेसबुक को 13 साल हो गए हैं 2004 से 2017 तक कितना बदला फेसबुक हम आपको बताते हैं

PunjabKesari 2004

फेसबुक का पहले नाम THE FACEBOOK था लेफ्ट साइड पर पहले एक लड़के की इमेज होती थी प्रोफाइल पिक्चर दाईं और होती थी।

PunjabKesari2005

2005 में फेसबुक का फॉर्मेट अलग हो गया प्रोफाइल पिक्चर दाईं और से बाईं और आने लगी और विज्ञापन भी आने शुरू हो गए। 

PunjabKesari2006

2006 में फेसबुक पब्लिक के लिए ओपन किया गया और इसका बैनर भी बदल दिया गया 2006 में इसका नाम THE FACBOOK से FACEBOOK हो गया और इसमें शेयर का ऑप्शन भी एड हो गया था।

PunjabKesari2007

इस पर लगातार काम हो रहा था और इसको इतना आसन बनाया जा रहा था कि कोई भी नया आदमी इस पर अपना अकाउंट बना सके और इसे यूज़ कर सके।

PunjabKesari

2008

अब फेसबुक पर यह ध्यान दिया जा रहा था कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाए। 

PunjabKesari
2009

ये वो समय था जब फेसबुक को सब लोग जानने लगे थे।

PunjabKesari
2010

अब फेसबुक में नोटिफिकेशन का बटन भी शुरू हो गया था।

PunjabKesari
2011-12

अब फेसबुक में नया फीचर एड किया जा रहा था और प्रोफाइल पिक्चर में बैनर का ऑप्शन भी एड किया गया। 

PunjabKesari

2012-13

अब फेसबुक में नया टाइम लाइन एड कर दिया गया। 

PunjabKesari
2013-14

2013-14 में बड़ा बदलाव ये हुआ कि अब facebook लिखा हुआ नही आता था अब सिर्फ़ "f" लिखा आता था।

PunjabKesari2015-17

अब फेसबुक में हर समय कुछ न कुछ बदलाव होते रहते है जब आप फेसबुक को पहली बार खोलते है तो फेसबुक आपको गुड मोर्निंग कह कर आपका स्वागत करता है।
 


Latest News