लेनोवो ने पेश किया अपना नया 2-in-1 टैबलेट

  • लेनोवो ने पेश किया अपना नया 2-in-1 टैबलेट
You Are HereGadgets
Saturday, January 6, 2018-9:45 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने लास वेगास में होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2018) से पहले अपने नए 2-in-1 टैबलेट को पेश कर दिया है, जिसे Tablet 10 का नाम दिया गया है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत व उपलब्धा के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। 

 

लेनोवो का नया 2-in-1 टैबलेट इंटेल Celeron N सीरीज प्रोसेसर के साथ लैस है। यह टैबलेट फिंगरप्रिंट रीडर बिजनेस क्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा इसमें रिचार्जेबल पेन इंटिग्रेट है। वहीं, बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 9 घंटे तक की है। 


Latest News