Friday, October 19, 2018-1:56 PM
गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी लेनोवो ने अपनी घरेलू मार्केट में Lenovo S5 Pro स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसके रियर और फ्रंट में दिया गया ड्यूल कैमरे सैटअप है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है जिसमें पहला 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट, दूसरा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट है। कंपनी ने 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,298 (लगभग 13,700 रुपए) रखी है, वहीं 128GB वेरिएंट की कीमत का कोई खुलासा नहीं किया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Lenovo S5 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 6.18-इंच फुल-HD+ (1080x2246 पिक्सल), प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 636, बैटरी 3,500mAh और स्मार्टफोन में Adreno 509 GPU दिया गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_40_387102610rh-ll.jpg)
कैमरा
स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है, इसका प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है वहीं सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। वहीं इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक की सपोर्ट मौजूद है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_41_192078610dgg-ll.jpg)
Edited by:Jeevan