होंडा एक्टिवा की टक्कर में हीरो लांच करने जा रही Destini 125 स्कूटर

  • होंडा एक्टिवा की टक्कर में हीरो लांच करने जा रही Destini 125 स्कूटर
You Are HereGadgets
Friday, October 19, 2018-1:19 PM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प मार्केट में अपने एक नए स्कूटर को लांच करने वाली है। इस नए स्कूटर का नाम Destini 125 है और इसे 22 अक्टूबर, 2018 को लांच किया जाएगा। कंपनी ने इसके नए लुक के लिए इसमें कई कॉसमेटिक चेंजेस किए हैं। स्कूटर का कर्वी बॉडी पैनल और क्रोम एक्सेंट्स के साथ नया फ्रंट एप्रॉन इसके लुक को काफी स्टाइलिश बना रहा है। माना जा रहा है कि इस नए स्कूटर का मुकाबला Activa 125, Honda Grazia, Suzuki Access 125 और Aprilia SR 125 से होगा।

PunjabKesariइंजन

कंपनी ने पावर के लिए स्कूटर में 125 cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया  है, जो 6750 rpm पर 8.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 rpm पर 10.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने स्कूटर में आइडल-स्टार्ट-स्टॉप-सिस्टम (i3S) दिया गया है। i3S सिस्टम इसकी फ्यूल इफिशिएंसी को बढ़ाने का काम करेगा और यह इसे काफी खास बना रहा है। 

PunjabKesari
फीचर्स

Hero Destini 125 में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम(IBS), साइड स्टेंड इंडीकेटर, सर्विस रिमाइंडर, पास स्विच, एक्सटर्नल फ्लूट फिलिंग के साथ ऑप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि Auto Expo 2018 में कंपनी ने इस स्कूटर को Duet 125 के नाम से पेश किया था, लेकिन अब इसे Hero Destini 125 से भारत में लांच किया जाएगा। एेसे में देखना होगा कि लांच के बाद इस नए स्कूटर को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है। 


Edited by:Jeevan

Latest News