4000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Lenovo Z6

  • 4000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Lenovo Z6
You Are HereGadgets
Friday, July 5, 2019-10:16 AM

गैजेट डैस्क : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Lenovo ने 4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Lenovo Z6 को चीन में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है वहीं इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर इसे और भी खास बनाता हैं। 

  • इस स्मार्टफोन के 6GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,899 युआन (करीब 19,000 रुपए) रखी गई है वहीं 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को ग्राहक 2,099 युआन (करीब 21,000 रुपए) में खरीद सकेंगे। इनके अलावा 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट 2,499 युआन (करीब 25,000 रुपए) कीमत के साथ उपलब्ध किया जाएगा।  इस फोन को सिर्फ ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है और चीन में इसकी बिक्री 9 जुलाई से शुरू होगी। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। 

PunjabKesari

लेनोवो Z6 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.39 इंच की OLED
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 730
रैम 8GB
ट्रिपल रियर कैमरा 24MP+8Mp+5MP
सैल्फी कैमरा 16MP
बैटरी 4,000mAh
वजन 159 ग्राम

 


Edited by:Hitesh

Latest News