Tuesday, February 20, 2018-4:33 PM
जालंधर- भारत में टोयोटा के लग्जरी डिविजन लेक्सस ने अपनी एक नई शानदार हाइब्रिड कार को लांच कर दिया है। इस नई कार का नाम LS500h है और इसकी शुरुअाती कीमत (एक्स शोरूम) 1.8 करोड़ और टॉप वर्जन की कीमत 1.9 करोड़ है। बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में पिछले साल मार्च में दस्तक देने वाली लेक्सस अाने वाले समय में अपने वाहनों को बेंगलुरु स्थित टोयोटा के प्लांट में असेंबल करने की योजना भी बना रही है।
फीचर्स
कंपनी ने कार में 3.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसके साथ ही इसमें 310.8kV की एक लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है। इसके साथ ही इसमें मल्टी स्टेज हाइब्रिड सिस्टम है जिसकी मदद से ईंधन की खपत कम होती है और इंजन को 10 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
तूफानी रफ्तार
बताया जा रहा है कि यह कार महज 5.4 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। अब देखना होगा कि भारतीय मार्केट से इस नई कार को कैसा रिस्पांस मिलता है।