Tuesday, February 20, 2018-5:28 PM
जालंधर- गूगल पिक्सल 2 स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को एक नई समस्या आने लगी है। एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक, “कुछ यूजर्स के कहना है कि डिवाइस आपको ‘Charging Rapidly’ नोटिफिकेशन दे रहा है, लेकिन यह सही नहीं है। वहीं यह समस्या उस समय सामने आ रही है, जब तापमान 20 डिग्री के आसपास चला जाता है। इस तापमान पर चार्जिंग की गति 18W से घटकर महज 10.5W रह जाती है, 18W की स्पीड रैपिड चार्जिंग के लिए होती है।
हालांकि अभी इस बारे में सही प्रकार से जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर यह Google पिक्सल 2 डिवाइस है या नहीं लेकिन Pixel User Community के अनुसार, यूजर्स ज्यादा तर Google Pixel 2 XL के बारे में शिकायत कर रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसमें यह डिवाइस फरवरी के सिक्योरिटी पैच मिलने के बाद से काफी गर्म होना शुरू हो गया था।