LG ने की अपने स्मार्टफोन बिजनेस को बंद करने की घोषणा, अब B2B सलूशन्स पर फोकस करेगी कंपनी

  • LG ने की अपने स्मार्टफोन बिजनेस को बंद करने की घोषणा, अब B2B सलूशन्स पर फोकस करेगी कंपनी
You Are HereGadgets
Monday, April 5, 2021-12:20 PM

गैजेट डैस्क: LG ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा है कि कंपनी अपने मोबाइल बिजनेस यूनिट को बंद कर रही है। इसे बंद करने के बाद अब LG इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपोनेंट्स, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, कनेक्टेड डिवाइसेज़, स्मार्ट होम्स और बिजनस-टू-बिजनस सलूशन्स जैसे एरिया पर फोकस करेगी। एलजी ने बताया है कि कंपनी अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए अभी फोन्स को बाजार में उपलब्ध करवाती रहेगी व निश्चित अवधि के लिए इन पर सर्विस सपॉर्ट और सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी करती रहेगी। एलजी के मुताबिक, मोबाइल फोन बिजनस को बंद करने का काम 31 जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है। 

जानकारी के लिए बता दें कि LG ने पहले ही कुछ कर्मचारियों को फोन डिविज़न से बिज़नस यूनिट में शिफ्ट करना शुरू कर दिया था। इससे पहले LG अपने स्मार्टफोन यूनिट की बिक्री करने के बारे में भी विचार कर रही थी। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स कई कंपनियों जैसे कि गूगल, फेसबुक, फॉक्सवैगन और वियतनाम के बीन ग्रुप के साथ बातचीत कर रही थी, लेकिन इनमें से किसी के साथ डील सफल नहीं हो सकी।


Edited by:Hitesh

Latest News