Thursday, December 30, 2021-1:29 PM
गेजेट डेस्क: LG ने अपनी नेक्स्ट जेनरेशन OLED डिस्प्ले को शोकेस किया है जिसे कि OLED EX नाम दिया गया है। कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि OLED EX डिस्प्ले साधारण OLED डिस्प्ले से 30 प्रतिशत अधिक ब्राइटनेस प्रदान करेगी, सिर्फ इतना ही नहीं इसकी लाइफ भी ज्यादा होगी।
कंपनी ने कहा है कि इस तकनीक से बनी 8K डिस्प्ले में 33 मिलीयन डायोड्स का इस्तेमाल होता है जोकि लाजवाब कलर्स शो करने में मदद करते हैं। इसे आमतौर पर इस्तेमाल में लाई जाने वाली OLED डिस्प्ले से 30 प्रतिशत पतला बनाया गया है और इसके बेज़ल्स सिर्फ 6mm के ही हैं। यह डिस्प्ले ग्राहकों को हाई एंड एक्सपीरिएंस देगी हालांकि इसे कब से उपलब्ध किया जाएगा और इसकी कीमत कितनी होगी इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
Edited by:Hitesh