Thursday, December 30, 2021-12:17 PM
गैजेट डेस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो कुछ ही दिनों में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि Vivo Y21T स्मार्टफोन जनवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च होगा और इसे स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा।
इस फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी और 18W फास्ट चार्जिंग को भी यह फोन सपोर्ट करेगा। मैमोरी कार्ड की ऑप्शन भी इसमें दी गई होगी। इसमें टाईप-सी पोर्ट भी मिलेगा। इस फोन को ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप के साथ लाया जाएगा जिनमें से मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को 12 से 15 हजार रुपये की कीमत के साथ लाया जा सकता है।
Edited by:Hitesh