वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को लगा झटका, कंपनी ने बंद किए ये तीन प्लान्स

  • वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को लगा झटका, कंपनी ने बंद किए ये तीन प्लान्स
You Are HereGadgets
Thursday, December 30, 2021-11:41 AM

गैजेट डेस्क: वोडाफोन आइडिया यानी कि Vi ने अपने तीन नए प्रीपेड प्लान्स बंद कर दिए हैं। इन प्लान्स के साथ कंपनी Disney+ Hotstar की सब्सक्रिप्शन दे रही थी, लेकिन अब इन्हें कंपनी ने अपनी वेबसाइट से ही हटा दिया है।

वोडाफोन आइडिया ने 501 रुपये, 601 रुपये और 701 रुपये वाले प्लान्स को हटा दिया है। अब Disney+ Hotstar की सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 901 रुपये या फिर 3,099 रुपये वाला प्लान लेना होगा। इससे पहले रिलायंस जियो ने भी 499 रुपये, 666 रुपये, 888 रुपये और 2,499 रुपये वाले प्री-पेड प्लान बंद किए हैं। इन चारों प्लान्स में एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रही थी। Airtel ने भी Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले 398 रुपये, 499 रुपये और 558 रुपये वाले प्लान्स बंद किए हैं।


Edited by:Hitesh