Tuesday, February 20, 2018-2:17 PM
जालंधरः दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रोनिक कम्पनी LG ने पिछले साल भारत में LG G6 स्मार्टफोन को लांच किया था। लांचिंग के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 55,000 रुपए रखी थी। वहीं, अब यह फोन 22,010 रुपए की छूट के साथ फ्लिपकार्ट पर 32,990 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज करने पर 22,000 रुपये की छूट मिल रही है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2880×1440 पिक्सल है। कैमरे की बात करें तो रियर में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें दोनों कैमरे 13 मेगापिक्सल का हैं। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 821 प्रोसैसर भी दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। फोन आइस प्लैटिनम, मायस्टिक व्हाइट और एस्ट्रो ब्लैक रंग के वेरियंट में मिल रहा है।
कनैक्टविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटुथ 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 2.0 दिया गया है।