LG ने लॉन्च किया किया ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला G8s ThinQ , जानिये कीमत & फीचर्स

  • LG ने लॉन्च किया किया ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला G8s ThinQ , जानिये कीमत & फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, September 29, 2019-11:01 AM

गैजेट डेस्क : LG ने भारत में G- सीरीज का नया स्मार्टफोन LG G8s ThinQ को लॉन्च किया है। LG G8s ThinQ इंफ्रारेड लाइट का उपयोग करके यूजर ऑथेंटिकेशन और हैंड आईडी जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसके अतिरिक्त, यह टच मोशन जेस्चर को भी सपोर्ट करता है जिसे एयर मोशन कहा जाता है जो फोन पर अलग-अलग एक्टिविटीज को सपोर्ट करता है जैसे कि स्क्रीन को छुए बिना गैलरी को नेविगेट करना। LG G8s ThinQ स्नैपड्रैगन 855 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है यह MIL-STD 810G-सर्टिफाइड बिल्ड है और IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

 

 LG G8s ThinQ के फीचर्स & कीमत 

 

Image result for LG G8s ThinQ

 

LG G8s ThinQ के एकमात्र वैरिएंट  6 GB रैम +128 GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 36,990 रुपये कीमत तय की गई है। फोन भारत में मिरर ब्लैक, मिरर टीले और मिरर व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यह देशभर के रिटेल स्टोर से बिक्री के लिए उपलब्ध है। LG G8s ThinQ एंड्रॉइड पाई पर चलता है और इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.2-इंच की फुल-एचडी + (1080x2248 पिक्सल) डिस्प्ले से लैस है। 

 

LG G8s ThinQ के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में f / 1.8 लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल के वाइड-एंगल सेंसर के साथ 137-डिग्री फील्ड और 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। इसके फ्रंट में  8-मेगापिक्सल का सेंसर है, जिसमें ऑथेंटिकेशन के लिए हैंड आईडी, एयर मोशन और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स के लिए ToF Z  (time of flight) कैमरा दिया गया है।

 

एलजी फोन क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3550mAh की बैटरी से लैस है। फोन का डाइमेंशन 55.3x76.6x7.99mm है और यह वजन में 181 ग्राम है।   LG G8s ThinQ पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11 a / b / g / n / ac, ब्लूटूथ 5.0, NFC, USB टाइप- C, और बहुत कुछ शामिल हैं।


Edited by:Harsh Pandey

Latest News