जल्द ही भारत में लांच होगा LG Q6+ स्मार्टफोन, जानें खासियतें

  • जल्द ही भारत में लांच होगा LG Q6+ स्मार्टफोन, जानें खासियतें
You Are HereGadgets
Tuesday, August 29, 2017-10:25 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी अपने LG Q6+ स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लांच करने वाली है।  इस स्मार्टफोन को जुलाई में LG Q6 और LG Q6a के साथ लांच किया गया था। इन तीनों की स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत 18:9 अनुपात वाला फुलविज़न डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन की   बिक्री ऑफलाइन स्टोर के ज़रिए होगी। '

 

फीचर्स की बात करे तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x2160 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर अौर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।


 
  


Latest News