Tuesday, August 29, 2017-10:43 AM
जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व कंपनी मोटोरोला अपने नए Moto G5S Plus स्मार्टफोन को भारत में अाज लांच करने वाली है। इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन-एक्सक्लूसिव के तौर पर भारत में लांच किए जाने की उम्मीद है। कीमत की बात करें तो इसकी यूरोप की कीमत 299 यूरो (करीब 22,700 रुपए) में ही लांच किए जाने की उम्मीद है। वहीं मोटो जी5एस को भी भारत में 249 यूरो ( करीब 18,900 रुपए) की कीमत में उपलब्ध कराया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन व फ़ीचरः
फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है। और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। स्मार्टफोन 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम वेरिएंट में आएगा। इस फोन में 32 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है।
कैमराः
कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे अौर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश, पैनोरमा मोड, प्रोफेशनल मोड और ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। मोटो जी5एस प्लस का डाइमेंशन 153.5×76.2×9.5 मिलीमीटर और वज़न 168 ग्राम है।
कनेक्टिविटी फीचरः
कनेक्टिविटी की बात करें तो मोटो जी5एस प्लस में 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, एज, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फ़ीचर है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।