Tuesday, August 29, 2017-2:38 PM
जालंधरः दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा रेसिंग ने यामाहा WR450F Rally Replica बाइक को लांच कर दिया है। इस बाइक को रैली रेड और एफआईएम वर्ल्ड एंड्यूरो सरीखी रेसिंग चैंपियनशिप्स में भी इस्तेमाल किया गया है। यामाहा ने फिलहाल इस बाइक के परफॉर्मेंस फिगर नहीं बताए हैं।
इंजन की बात करें तो इसमें बाइक में 449 सीसी सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है। देखने में यह बाइक उसी की तरह है जिसे यामाहा रैली टीम ने इस्तेमाल किया। WR450F रैली बाइक की रेप्लिका इस बाइक में सेमी डबल फ्रेम दिया गया है। इसका इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन और फाइनल चेन ड्राइव से लैस है।

इस आॅफ रोडर मोटरसाइकल में स्पोर्ट्स टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में लिंक सस्पेंशन दिया गया है। इस बाइक में 21 इंच फ्रंट वील और 18 इंच का रियर वील दिया गया है। 290एमएम का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 245 एमएम का रियर वील ब्रेक इसे खास बनाते हैं। इस बाइक में 31 लीटर ईंधन स्टोरेज क्षमता वाला टैंक दिया गया है, जो कि रेसिंग के लिहाज से तैयार किया गया है। इस बाइक को खरीदने वालों को यामाहा 2018 डकार रैली में पार्टिसिपेट करने का भी मौका दे रही है।