Tuesday, January 2, 2018-10:50 AM
जालंधर- दक्षिण कोरियाई मल्टीनेशनल इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने अपने 88 इंच की OLED डिस्प्ले वाले दुनिया के पहले 8K टीवी का खुलासा किया है। कंपनी अपने इस नए टीवी को सीईसी 2018 में लांच करेगी। एलजी के इस टीवी की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 7680 x 4320 पिक्सल है।
यह एक हाई रेजोल्यूशन टीवी है जिसकी मदद से टीवी देखने वाला व्यक्ति एक शानदार पिक्चर क्वालिटी का आनंद ले सकता है। हालांकि एलजी ने अभी इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है। बता दें कि 2020 में टोकियो में होने वाले ओलंपिक का प्रसारण 8K रिजॉल्यूशन में ही होने वाला है।