Monday, January 1, 2018-6:05 PM
जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज जल्द ही मार्केट में अपनी एक नई बाइक को लांच करने की योजना बना रही है। इस नई बाइक का नाम अवेंजर 180 होगा और कीमत 85,000 रुपए एक्स शोरुम हो सकती है। माना जा रहा है कि बजाज की इस बाइक का मुकाबला Suzuki Intruder 150 से होगा और इसे फरवरी में लांच किया जाएगा।
बजाज Avenger 180 बाइक का इंजन 17 बीएचपी की पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा और इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। वहीं नए मॉडल मे बाकी पार्ट्स लगभग सेम रहने के आसार हैं।
बता दें कि अवेंजर 150 सीसी का मौजूदा मॉडल अभी 80,435 रुपए की एक्स शोरूम में मिल रहा है। जबकि सुजुकी इंट्रूडर 150 की कीमत 98,340 रुपए हैं।