डीलरशिप पर पहुंचा टाटा टियागो का लिमिटेड एडिशन, देखें तस्वीरें

  • डीलरशिप पर पहुंचा टाटा टियागो का लिमिटेड एडिशन, देखें तस्वीरें
You Are HereGadgets
Sunday, February 21, 2021-1:26 PM

ऑटो डैस्क: टाटा ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार टियागो के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसे डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन एक्सटी वेरिएंट पर आधारित है, जिसे 5.79 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि टाटा ने टियागो के लिमिटेड एडिशन की कीमत 30,000 रुपये ज्यादा रखी है, जबकि इसके स्टैण्डर्ड वेरिएंट की कीमत 5.49 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई है।

PunjabKesari

इस एडिशन में मिलते हैं ये खास फीचर्स

इस एडिशन में 14-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स, 3डी नेविगेशन सिस्टम के साथ 5-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिस्प्ले के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, वॉइस कमांड रिकग्निशन और रियर शेल्फ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से कार में डुअल एयरबैग और ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

PunjabKesari

लिमिटेड एडिशन में मिलेगा मैनुअल गियरबॉक्स

टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन को एक्सटी वेरिएंट के आधार पर तैयार किया गया है। इस मॉडल में 1.2 लीटर का बीएस6 रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 6,000 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। यह कार मैनुअल गियरबॉक्स के साथ तीन सिंगल टोन कलर ऑप्शन्स (फ्लेम रेड, पर्लिसेंट व्हाइट और डेटोना ग्रे) में उपलब्ध हो रही है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News