Moto Z2 Force की लाइव इमेज हुईं लीक, सामने आई कई जानकारियां

  • Moto Z2 Force की लाइव इमेज हुईं लीक, सामने आई कई जानकारियां
You Are HereGadgets
Monday, July 24, 2017-12:55 PM

जालंधर - अमरीकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला के नए स्मार्टफोन Moto Z2 Force के बारे अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। इनमें स्मार्टफोन के डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन तक की जानकारी शामिल है। पिछले दिनों यह स्मार्टफोन गीकबैंच पर लिस्ट हुआ था, वहीं कुछ समय पहले जानकारी आई थी की इस स्मार्टफोन को यूएस में 25 जुलाई को पेश किया जाएगा। Techdroider वेबसाइट पर baidu forum जारी की गई तस्वीर दो दिखाया गया है। इस तस्वीर में Moto Z2 Force का डिजाइन लांच किया था। वहीं, इस फोन के साथ मोटोरोला अब डुअल कैमरे की दुनिया में भी कदम रखने को तैयार है। 

जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला ने न्यूयॉर्क में 25 जुलाई को होने वाले एक इवेंट का मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। हालांकि इनवाइट में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि कंपनी कौन सा डिवाइस लांच करने वाली है। लीक खबरों के अनुसार इस इवेंट में Moto Z2 Force स्मार्टफोन लांच किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जानकारी के अनुसार Moto Z2 Force एंड्राइड ओएस पर आधारित होगा। कंपनी इसे क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेजिसमें एक वेरियंट में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। जबकि दूसरा वेरियंट 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ लांच होगा। कंपनी 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी वेरियंट को यूएस में लांच करेगी। जबकि लीक खबरों के अनुसार भारत में यह दोनों वेरियंट लांच होंगे। कैमरे की बात करें तो इसमें दो 12-मेगापिक्सल रेजल्यूशन सेंसर होंगे। वहीं एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को सुपर ब्लैक और फाइन गोल्ड शेड्स में लांच कर सकती है। यह 25 जुलाई को यूएस में लांच होगा, वहीं उम्मीद है कि भारत में यह अगस्त में लांच हो सकता है। 


Latest News