एडवांस्ड फीचर्स के साथ Lloyd लाया नए एयर कंडीशनर्स

  • एडवांस्ड फीचर्स के साथ Lloyd लाया नए एयर कंडीशनर्स
You Are HereGadgets
Wednesday, December 19, 2018-12:37 PM

गैजेट डैस्क : इलैक्ट्रोनिक्स उपकरण निर्माता कम्पनी Lloyd ने मंगलवार को ‘Grandè सीरीज़ के तहत नए एयर कंडीशनर लॉन्च किए हैं। कम्पनी इन्हें तीन वेरिएंट्स में लाई है जिनमें इन्वर्टर 5 स्टार, 3 स्टार व फिक्स्ड स्पीड 3 स्टार आदि शामिल हैं। इनकी कीमत 45,990 रुपए से शुरू होती है जो 79,990 रुपए तक जाती है। कम्पनी ने बताया है कि इन AC's के इन्वर्टर कम्प्रेसर पर 10 साल की वारंटी ग्राहक को मिलेगी। 

AC में मिलेंगे खास फीचर्स

कम्पनी का दावा है कि ये एयर कंडीशनर्स फास्टेस्ट कूलिंग देंगे और 45 सेकंड्स में ही 18°C तक तापमान को ठंडा करने में मदद करेंगे। इनमें खास low-Freon प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है जो किसी भी तरह की खामी होने पर तुरंत आगाह करता है और किसी भी तरह के रेफ़्रिजरेंट लीक होने से बचाव करता है। 

  • Lloyd ने बताया है कि  इन एयर कंडीशनर्स में सेल्फ क्लीनिंग फंक्शन, सर्विस ऐंड रिपेयर, जल्द कूलिंग के लिए 5 पर्सेंट अधिक इन्लेट ग्रिल, मेटल कंट्रोल बॉक्स और मल्टी-फोल्ड इवैपोरेटर जैसे फंक्शन दिए गए हैं। इन एयर कंडीशनर्स में कभी फंगल नहीं लगेगी व इन्हें कीटरोधी भी बनाया गया है। 

Edited by:Hitesh

Latest News