लॉकडाउन: अप्रैल में Force मोटर्स ने बेची मात्र 66 गाड़ियां

  • लॉकडाउन: अप्रैल में Force मोटर्स ने बेची मात्र 66 गाड़ियां
You Are HereGadgets
Thursday, May 7, 2020-9:21 PM

नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से देश के हर सेक्टर प्रभावित हुए हैं। यही वजह है कि अधिकतर ऑटोमोबाइल कंपनियों की अप्रैल में वाहन बिक्री शून्य रही है। हालांकि, फोर्स मोटर्स ने दावा किया है कि कंपनी ने अप्रैल में कुल 66 वाहनों की बिक्री की है। वहीं उत्पादन शून्य रहा है।

फोर्स मोटर्स की छोटे कॉमर्शियल वाहन और हल्के कॉमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री अप्रैल में शून्य रही। लेकिन कंपनी ने इस दौरान स्पोर्ट्स यूटिलिटी, यूटिलिटी और ट्रैक्टर श्रेणी में कुल 46 वाहनों की घरेलू बिक्री की। इस दौरान, कंपनी ने 20 छोटे कॉमर्शियल वाहन और हल्के कॉमर्शियल वाहनों का निर्यात किया, लेकिन अन्य श्रेणी का निर्यात शून्य रहा।

कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड की अप्रैल में बिक्री शून्य रही। कंपनी ने पिछले साल इसी माह में घरेलू और निर्यात बाजार में 13,626 वाहनों की बिक्री की थी। अशोक लीलैंड की ओर से कहा गया कि वह कोविड-19 पर भारत सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेगी। संबंधित राज्य सरकारों से अनुमति मिल जाने के बाद वह अपनी कारोबारी गतिविधियां फिर शुरू करेगी। इसके बारे में वह समय पर सूचित भी करेगी।


Edited by:shukdev

Latest News