कंप्यूटर पर लंबे समय तक काम करने वालों के लिए Logitech लाई खास माउस

  • कंप्यूटर पर लंबे समय तक काम करने वालों के लिए Logitech लाई खास माउस
You Are HereGadgets
Wednesday, July 29, 2020-11:24 AM

गैजेट डैस्क: लॉजिटेक ने भारत में अपनी मास्टर सीरीज़ के नए वायरलेस माउस को लॉन्च कर दिया है। Logitech MX Master 3 माउस की खासियत है कि इसमें नया मैगस्पीड स्क्रॉल व्हील लगा है और इसे खास तौर पर लंबे वक्त तक काम करने वाले यूजर्स के लिए ही लाया गया है।

कीमत

भारत में Logitech MX Master 3 वायरलेस माउस के मिड ग्रे कलर वेरिएंट की कीमत 9,495 रुपये है और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया के साथ-साथ Logitech इंडिया की साइट के जरिए की जाएगी। इसके अलावा अगर आप ग्रेफाइट कलर में इसे खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 12,999 रुपये में पड़ेगा।

PunjabKesari

70 दिनों का बैटरी बैकअप

MX Master 3 माउस में 4000 DPI सेंसर और रिचार्ज करने वाली बैटरी दी गई है। आप इसे एक बार चार्ज कर 70 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं जोकि बहुत बड़ी बात है। माउस के ऊपर सात बटन मौजूद हैं जिनमें व्हील मोड से लेकर एप्प स्विच तक के बटन मिलते हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News