लॉन्च हुआ Mahindra Bolero का नया किफायती बेस वेरिएंट, SUV में मिलेंगे सारे बेसिक फीचर्स

  • लॉन्च हुआ Mahindra Bolero का नया किफायती बेस वेरिएंट, SUV में मिलेंगे सारे बेसिक फीचर्स
You Are HereGadgets
Friday, September 11, 2020-1:10 PM

ऑटो डैस्क: महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर SUV बोलेरो के किफायती बेस वेरिएंट B2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया B2 वेरिएंट मौजूदा B4 वेरिएंट से 36,000 रुपये कम कीमत में लाया गया है। अब महिंद्रा बोलेरो के कुल मिला कर चार वेरिएंट- B2, B4, B6 और B6(O) उपलब्ध होंगे।

महिंद्रा बोलेरो के B2 वेरिएंट की कीमत 7.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस नए वेरिएंट के आने के बाद अब बोलेरो 7.64 लाख रुपये से 9.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगी।

PunjabKesari

महिंद्रा बोलेरो B2 वेरिएंट में मिलेंगे ये बेसिक फीचर्स

B2 एंट्री लेवल वेरिएंट में कुछ बेसिक फीचर्स मिलेंगे। इसमें पॉवर स्टीयरिंग और एयर कंडीशनिंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इनके अलावा ड्राइवर साइड एयर बैग, पार्किंग सेंसर और एबीएस जैसे फीचर्स अनिवार्य रूप से इस एसयूवी के बेस वेरिएंट में जोड़े गए हैं।

PunjabKesari

1.5 लीटर 3 सिलेंडर इंजन

महिंद्रा बोलेरो BS6 में 1.5-लीटर का 3 सिलेंडर डीजल इंजन लगा है जो 71 Bhp की पॉवर और 210 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी अपनी महिंद्रा टीयूवी300 में भी कर रही है। बोलेरो में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 2-व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलता है।


Edited by:Hitesh

Latest News