टैस्टिंग के दौरान सामने आई नई महिंद्रा स्कॉर्पियो

  • टैस्टिंग के दौरान सामने आई नई महिंद्रा स्कॉर्पियो
You Are HereGadgets
Monday, April 19, 2021-1:41 PM

ऑटो डैस्क: महिंद्रा एंड महिंद्रा न्यू जेनरेशन स्कॉर्पियो को इस साल के आखिर तक लॉन्च करने वाली है। स्कॉर्पियो के लेटेस्ट 2021 मॉडल की टैस्टिंग काफी समय से चल रही है और अब इसे एक बार फिर भारतीय सड़कों पर देखा गया है। पार्किंग में खड़ी पाई गई नैक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो के टेस्टिंग मॉडल में नए स्टाइलिश एलॉय व्हील्स देखे गए हैं जोकि 18 इंच के हो सकते हैं। इसके इंटीरियर में डैशबोर्ड को काले रंग में रखा गया है। इसके अलावा  डैशबोर्ड के सेंटर में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके नीचे हर तरफ एसी वेंट्स और क्लाइमेट कंट्रोल के बटन मौजूद हैं।

PunjabKesari

कुल मिलाकर देखा जाए तो मौजूदा जेनरेशन मॉडल की तुलना में नई स्कॉर्पियो में ज्यादा प्रीमियम और अप-मार्केट केबिन देखने को मिलेगा। नई स्कॉर्पियो में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कई एयरबैग्स, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ-साथ एक इलेक्ट्रिक सनरूफ मिल सकती है। न्यू जेनरेशन स्कॉर्पियो को नई लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी न्यू-जेनरेशन थार में कर रही है। इस कारण से नई स्कॉर्पियों पहले से ज्यादा लंबी, चौड़ी और ऊंची होगी।

दो इंजन ऑप्शन्स

इंजन की बात करें तो न्यू-जेनरशन महिंद्रा स्कॉर्पियो को 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर mHawk टर्बो डीज़ल इंजन के साथ लाया जा सकता है। पेट्रोल इंजन अधिकतम 150 PS की पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। जबिक डीजल इंजन 130 PS की पावर जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ ऑप्शनल 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ लाया जा सकता है। मौजूदा स्कॉर्पियो की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए से लेकर 16.52 लाख रुपए तक है। लेकिन नए-जेनरेशन मॉडल की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है।


Edited by:Hitesh

Latest News