Maruti ने भारतीय सेना को जून में डिलीवर कीं 700 से अधिक Gypsy: रिपोर्ट

  • Maruti ने भारतीय सेना को जून में डिलीवर कीं 700 से अधिक Gypsy: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Sunday, July 12, 2020-1:57 PM

ऑटो डैस्क: मारुति जिप्सी को वैसे तो आम लोग खरीद नहीं सकते लेकिन कंपनी भारतीय सेना के लिए खासतौर पर जिप्सी को तैयार कर रही है। HT Auto की रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी ने जून 2020 में 700 से अधिक जिप्सी भारतीय सेना को सौंपी हैं। अनुमान है कि असल में इनकी संख्या 718 है।

PunjabKesari

भारतीय सेना ने की थी 3051 यूनिट की मांग

आपको बता दें कि सुरक्षा कारणों से बंद किये जाने के बावजूद भी सेना की मांग को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा मंत्रालय ने खास इजाजत दी थी। भारतीय सेना ने मारुति जिप्सी के 3051 यूनिट्स की मांग की थी जिस वजह से मारुति सुजुकी ने जिप्सी का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है।

PunjabKesari

इंजन

मारुति जिप्सी में 1.3 लीटर का जी-सीरीज़ पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 80 बीएचपी की पॉवर व 130 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह फोर-व्हील ड्राइव के साथ आती है।
PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News