Sunday, January 28, 2018-2:53 PM
जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो 2018 में मारुति सुजुकी अपनी नई कॉन्सेप्ट इलैक्ट्रिक SUV को शोकेस करेगी। मारुति की इस कॉन्सेप्ट गाड़ी का नाम ई-सर्वाइवर होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी साल 2020 में देश में इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की अपनी योजना के तहत इस कार को पेश कर रही है।

कंपनी ने बताया कि यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए डिजाइन स्टडी मॉडल है, जो सुजुकी के शानदार 4डब्ल्यूडी (4 व्हील ड्राइव) विरासत को आगे बढ़ाएगा। ई-सर्वाइवर मारुति सुजुकी की भारत में ईवी के समस्त जीवन चक्र के विकास में मदद करने की प्रतिबद्धता का संकेतक है, जिसमें पुर्जों का स्थानीय विनिर्माण, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तथा बैटरियों का पुनर्चक्रण शामिल है।
इसके अलावा कंपनी ने बताया कि मारुति की ई-सर्वाइवर में अल्ट्रा हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा, इसमें बड़े टायर्स की मदद से इसे स्पोर्टी लुक मिलता है। इस गाड़ी में सिर्फ दो ही लोगों के बैठने की जगह दी गई है इसे लैडर फ्रेम पर बनाया गया है।