Maruti Suzuki ने पेश की लीज़ सब्सक्रिप्शन सर्विस, अब किराए पर ले सकेंगे गाड़ी

  • Maruti Suzuki ने पेश की लीज़ सब्सक्रिप्शन सर्विस, अब किराए पर ले सकेंगे गाड़ी
You Are HereGadgets
Friday, July 3, 2020-3:03 PM

ऑटो डैस्क: मारुति सुजुकी ने कारों को लीज़ पर देने के लिए नई स्कीम पेश कर दी है। इस सेवा को लेकर मारुति ने वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी ओरिक्स के साथ समझौता किया है। लीज़ सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत कंपनी ने मारुति स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा जैसी कारों को किराए पर देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें मारुति नेक्सा के डीलरशिप से बिकने वाली कारों (बलेनो, सियाज और एक्सएल 6) को भी शामिल किया गया है। फिलहाल लीज़ सर्विस केवल गुरुग्राम और बेंगलुरु में शुरू की गई है।

PunjabKesari

सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम करेगी यह सर्विस

1. मारुति कार लीज सर्विस एक सब्सक्रिप्शन प्लान के तौर पर काम करेगी जिसमें ग्राहक सुविधानुसार 24 महीने, 36 महीने और 48 महीने के सब्सक्रिप्शन प्लान का विकल्प चुन सकते हैं।

2. कार लीज़ पर लेने के लिए हर महीने कियाए के रूप में आपको फिक्सड अमाउंट चुकानी होगी। यह अलग-अलग मॉडल के लिए अलग-अलग रखी गई है।

3. आपको बिल्कुल ब्रांड न्यू कार मिलेगी।

PunjabKesari

4. ग्राहक Maruti Suzuki Swift, Dzire, Baleno, Brezza, Ciaz, XL6, Ertiga जैसी कारों में से कोई भी चुन सकते हैं।

5. सब्सक्रिप्शन प्लान में 18,000 किलोमीटर की सीमा तय की गई है और अगर कार इससे ज्यादा चलती है तो 7 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त किराया लिया जाएगा।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News