मारुति सुजुकी के लौटे अच्छे दिन, सितंबर महीने में बिक्री में हुआ 30% से ज्यादा का इजाफा

  • मारुति सुजुकी के लौटे अच्छे दिन, सितंबर महीने में बिक्री में हुआ 30% से ज्यादा का इजाफा
You Are HereGadgets
Thursday, October 1, 2020-5:35 PM

ऑटो डैस्क: मारुति सुजुकी ने सितंबर महीने में बिक्री के मामले में जोरदार उछाल दर्ज की है। कंपनी ने सितंबर में 30.8 फीसदी की ग्रोथ के साथ 160,442 गाड़ियां बेच दी हैं। आंकड़ों की बात करें तो सितंबर महीने में कंपनी ने 150,040 गाड़ियां भारत में बेची हैं और इनके अलावा 7,834 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है, वहीं उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले बाजारों को 2,568 यूनिट्स का निर्यात किया है।

अगर सिर्फ घरेलू बाजार की बात करें तो कंपनी की ग्रोथ इससे भी ज्यादा 33.4 फीसदी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि वर्ष 2019 में इसी अवधि में मारुति सुजुकी ने 122,640 कारों की बिक्री की थी।

बजाज ऑटो की सेल में भी हुई 10% की बढ़ोतरी:

मारुति के अलावा दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने भी सितंबर में 10% की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने सितंबर में 4,41,306 दोपहिया वाहनों की बिक्री कर दी है।


Edited by:Hitesh

Latest News