Friday, February 23, 2018-9:47 AM
जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारत में जल्द ही अपनी नई वैगन आर कार को लांच करने वाली है। वहीं टेस्टिंग के दौरान वैगन आर का प्रोटोटाइप स्पॉट हो गया है। तस्वीरों से पता चलता है कि नेक्स्ट-जनरेशन मारुति वैगन आर सुजुकी के HEARTECT प्लेटफार्म पर आधारित होगी। वहीं इसके साथ ही कार के कई फीचर्स के डिटेल्स सामने अाए हैं।
इंजन
मौजूदा मारूति वैगन आर में 1-लीटर, थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जो 67bhp की पावर और 90Nm का टार्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
डिजाइन
स्पॉट की गई नई वैगन आर से पता चलता है की इसमें न्यू रैपअराउंड हेडलाइट्स, थ्री-स्टेट क्रोम ग्रिल, फोर-स्लेटेड एयर-डैम, स्टील व्हील्स और पीछे कि तरफ नए LED टेललाइट्स लगाए गए हैं।
फीचर्स
इसके अलावा नेक्स्ट-जनरेशन मारुति वैगनार काफी आकर्षक और शार्पेर नजर आती है और उम्मीद कि जा रही है की नए मारुती वैगन आर में बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स दिए जायेंगे। जिसमें न्यू टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम और स्टैण्डर्ड मॉडल में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और एबीएस जैसे फीचर्स हो सकते हैं।