Friday, May 11, 2018-10:31 AM
जालंधरः भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी विटारा ब्रेजा का AMT वेरियंट भारत में लांच कर दिया है। इस कार की सबसे बडी खासियत है कि इसमें ड्यूल एयरबैग और एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए है। कंपनी ने इस कार को चार वेरियंट्स में पेश किया है, जिसमें VDI, ZDI, ZDI+ और ZDI+ Dual टोन जैसे वेरियंट्स शामिल है। कीमत की बात करें तो Maruti Vitara Brezza AMT की शुरुआती वेरियंट की कीमत 8.54 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, इसके ZDi AGS वेरियंट की कीमत 9,31,500 रुपए, ZDi+ AGS वेरियंट 10,27,000 रुपए और ZDi+ DUAL TONE AGS वेरियंट की कीमत 10,49,000 रुपए है।

इंजनः
इंजन की बात करें तो इस मारुति विटारा ब्रेजा AMT में 1.3-लीटर का फोर-सिलिंडर, डीजल इंजन लगा है, जो 88.8 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इस इंजन को AMT गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

फीचर्सः
फीचर्स की बात करें तो इस नए मॉडल में हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, दो एयर बैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। मारुति विटारा ब्रेजा AMT के टॉप वेरियंट में ग्लॉसी ब्लैक फिनिश के साथ नए अलॉय व्हील्स दिए गए है। इसके इंटीरियर में भी ब्लैक डैशबोर्ड के साथ ऑल ब्लैक थीम दिया गया है। इन सबके अलावा इस नई कार का ओवरऑल डिजाइन मैनुअल वेरियंट की तरह ही रखा गया है।