मारुति Vitara Brezza की कीमत में 24,000 रुपए की बढ़ोतरी

  • मारुति Vitara Brezza की कीमत में 24,000 रुपए की बढ़ोतरी
You Are HereGadgets
Monday, May 14, 2018-7:01 PM

जालंधर- देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुज़ुकी ने हाल में विटारा को अपडेट किया है । जिसमें कंपनी ने ब्रेजा विटारा में AMT वर्जन को लांच किया है। इसके साथ ही कंपनी ने विटारा ब्रेज़ा की स्टैंडर्ड फीचर लिस्ट में एबीएस, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग, हाई-स्पीड वार्निंग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर को शामिल किया है। अब कंपनी ने विटारा ब्रेज़ा की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी के अनुसार विटारा ब्रेज़ा में नए फीचर जोड़ने से कार की लागत बढ़ गई है, इस वजह कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

 

PunjabKesari

 

कीमतों में बदलाव

कीमतों में हुए इस बदलाव के बाद 2018 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के बेस मॉडल LDi की कीमत 24,000 रुपए बढ़ गई है। वहीं LDi(O) वेरियंट की कीमत भी 11,000 रुपए बढ़ गई है। इसके अलावा ZDi वेरियंट की कीमत 8,000 रुपए और ZDi+ वेरियंट कीमत 4,000 रुपए बढ़ गई है।

 

बता दें कि विटारा ब्रेजा में 1.3 लीटर का DDiS डीजल इंजन लगा है। यह 90PS की पॉवर और 190Nm का टार्क देता है। इसके अलावा विटारा 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ में आती है। 


Latest News