आखिर प्रतिबंध लगने के बाद भारत में क्यों अभी भी उपलब्ध हैं चाइनीज़ एप्स के लाइट वर्जन

  • आखिर प्रतिबंध लगने के बाद भारत में क्यों अभी भी उपलब्ध हैं चाइनीज़ एप्स के लाइट वर्जन
You Are HereGadgets
Friday, July 3, 2020-4:57 PM

गैजेट डैस्क: भारत सरकार ने बीते दिनों 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। इनमें टिक-टॉक, हेलो और यूसी ब्राउजर आदि शामिल हैं, लेकिन अभी भी गूगल प्ले-स्टोर पर बैन की गई इन चीनी एप्स के लाइट वर्जन मौजूद हैं, जिन्हें लोग अब भी उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में मुमकिन है कि इन एप्स के जरिए भारतीय यूजर्स का डाटा चोरी हो सकता है।

अभी भी क्यों उपलब्ध हैं ये चाइनीज़ एप्स

गूगल प्ले स्टोर पर अभी भी BIGO LIVE Lite एप्प उपलब्ध है जिसके डाउनलोड्स की संख्या 50 लाख से ज्यादा है।

दूसरी एप्प HAGO Lite है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर पांच लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया हुआ है।

तीसरी एप्प VivaVideo Lite है। इस फोटो और वीडियो एडिटिंग एप्प को अब तक 50 लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।

प्ले स्टोर पर अभी भी Likee Lite एप्प मौजूद है जिसे कि 50 लाख यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने इसे 3.8 अंक की रेटिंग भी दी हुई है। इसका सीधा-सीधा मतलब है कि अभी भी लोगों को यह समझ नहीं आई है कि चाइनीज़ एप्स को बंद क्यों किया गया है। सरकार ने देश की सुरक्षा और एकता को बनाए रखने के लिए 59 चाइनीज़ एप्स को बैन किया था। इससे आपके ही डाटा को जोखिम पैदा हो सकता है।

 


Edited by:Hitesh