डुअल 5जी सिम की सपोर्ट के साथ मीडियाटेक ने पेश किए डाइमेंसिटी सीरीज के दो नए प्रोसेसर

  • डुअल 5जी सिम की सपोर्ट के साथ मीडियाटेक ने पेश किए डाइमेंसिटी सीरीज के दो नए प्रोसेसर
You Are HereGadgets
Friday, August 13, 2021-12:23 PM

गैजेट डेस्क: ताइवान की प्रमुख मोबाइल प्रोसैसर निर्माता कंपनी मीडियाटेक ने डाइमेंसिटी सीरीज के दो नए 5जी प्रोसेसर पेश किए हैं। इन प्रोसेसर को कंपनी डाइमेंसिटी 920 और डाइमेंसिटी 810 नाम से लेकर आई है। माना जा रहा है कि इन दोनों ही प्रोसैसर का इस्तेमाल मिडरेंज 5जी डिवाइसिस में होगा।

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 के फीचर्स

PunjabKesari
खासियतों की बात की जाए तो ये प्रोसेसर स्मार्ट एडैप्टिव डिस्प्ले यानी जरूरत के मुताबिक रिफ्रेश रेट की सेटिंग को अडजस्ट करने वाले नए फीचर को सपोर्ट करता है, इसके अलावा 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग भी इसके जरिए की जा सकती है। इनकी क्लॉक स्पीड 2.5GHz है। इसमें डुअल 5जी, Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.2 की सपोर्ट भी मिलती है।

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 के फीचर्स

PunjabKesari
इसे खास तौर पर 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले वाले फोन के लिए बनाया गया है। इसमें कैमरे के साथ एडवांस्ड न्वाइज रिडक्शन तकनीक और 64 मेगापिक्सल तक के लेंस की सपोर्ट दी गई है। इसमें मीडियाटेक हाइपर इंजन 2.0 गेमिंग टेक्नोलॉजी भी मिलती है। ये दोनों ही प्रोसेसर 2021 की तीसरी तिमाही में आने वाले स्मार्टफोन्स में देखने को मिलेंगे।

 


Edited by:Hitesh

Latest News