भारत में लॉन्च हुई Mercedes AMG EQS 53 इलेक्ट्रिक कार, 2.45 करोड़ है कीमत

  • भारत में लॉन्च हुई Mercedes AMG EQS 53 इलेक्ट्रिक कार, 2.45 करोड़ है कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, August 25, 2022-10:45 AM

ऑटो डेस्क. Mercedes-Benz India ने अपनी नई Mercedes AMG EQS 53 इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस कार को 2.45 करोड़ की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। यह भारत में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी के बाद कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। Mercedes-Benz AMG EQS 53 को कंपनी ने पिछले साल वैश्विक बाजारों में पेश किया गया था। अब इसे लॉन्च कर दिया गया है। 21 सितंबर को EQS 580 को CKD (कंप्लीट नॉक्ड डाउन) रूट के जरिए भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

बैटरी, रेंज और स्पीड

PunjabKesari
Mercedes AMG EQS 53 में 107.8kWh लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 200 kWh तक के फास्ट चार्ज ऑप्शन को सपोर्ट करता है। AMG EQS 53 की WLTP रेंज 586 किलोमीटर तक है। यह कार 761 hp की पावर और 1,020 Nm अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है। Mercedes-Benz AMG EQS 53 कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है और यह सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। 


केबिन और फीचर्स

PunjabKesari
Mercedes AMG EQS 53 के केबिन का सबसे बड़ा आकर्षण गोरिल्ला ग्लास के साथ 56-इंच का एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन है, जो 3डी मैप्स, इन-कार गेमिंग फंक्शनलिटी, कैमरों से फीड है और ये सभी एआई या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए काम करते हैं। यह कार एक एएमजी है, इसलिए मॉडल को फ्लैट बॉटम के साथ एएमजी-स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील, नप्पा लेदर सीट्स, एमबीयूएक्स रियर सीट टैबलेट, HEPA (एचईपीए) फिल्टर के साथ एनर्जाइजिंग एयर कंट्रोल प्लस, 15 स्पीकर और 710 वाट के साथ बर्मेस्टर 3 डी सराउंड सिस्टम, एक्टिव एम्बिएंट लाइटिंग के साथ और भी ढेर सारे फीचर्स शामिल हैं। 


मुकाबला

PunjabKesari
Mercedes-Benz AMG EQS 53 इस समय भारतीय मार्केट में किसी भी अन्य ईवी की तुलना में ज्यादा महंगी है।यह गाड़ी Porsche Taycan Turbo S और Audi RS e-tron जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी। 


Edited by:Parminder Kaur

Latest News