दमदार इंजन के साथ Mercedes की C 300 Cabriolet लांच, टॉप स्पीड 250 kph

  • दमदार इंजन के साथ Mercedes की C 300 Cabriolet लांच, टॉप स्पीड 250 kph
You Are HereGadgets
Tuesday, October 30, 2018-11:43 AM

ऑटो डेस्क- अपनी लग्जरी कारों को लेकर दुनियाभर में जानी जाती कंपनी Mercedes-Benz ने भारत में BS-VI पेट्रोल इंजन के साथ अपनी नई कार को लांच कर दिया है। इस कार का नाम C 300 Cabriolet है और इसमें नई एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स के साथ 10.25-इंच की टचस्क्रीन को शामिल किया गया है। कंपनी का दावा है कि टू-डोर कनवर्टिबल नई सी300 कैब्रियोले 6.2 सेकंड्स में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ सकती है। बता दें कि इस कार की एक्स शोरूम कीमत 65.25 लाख रुपए है। 

PunjabKesari
इंजन 

इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 258hp की पावर और 370Nm टॉर्क जनरेट करता है। पहले के मॉडल की तुलना में यह इंजन 13hp ज्यादा पावर जनरेट करता है। वहीं इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस कार की अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

इंटीरियर

कार में बड़े साइज के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ड्यूल टचपैड कंट्रोल्स के साथ नई स्टीयरिंग वील को शामिल किया गया है। नई कार के इंटीरियर और रूफ को अलग-अलग रंगों में चुनने का विकल्प मौजूद है। 

PunjabKesari17-इंच के अलॉय वील्ज

कार में नए डिजाइन वाले 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं। यह कार तीन नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। वहीं इसमें दोबारा डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर शामिल किया गया है जो इसे काफी शानदार बना रहा है।


Edited by:Jeevan

Latest News