इस कारण Harley-Davidson ने रिकॉल की अपनी 2.3 लाख से ज्यादा बाइक्स

  • इस कारण Harley-Davidson ने रिकॉल की अपनी 2.3 लाख से ज्यादा बाइक्स
You Are HereGadgets
Tuesday, October 30, 2018-12:03 PM

गैजेट डेस्क- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने दुनियाभर से अपनी 2,38,300 बाइक्स वापिस मंगवाने (रिकॉल) की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इन बाइक्स में क्लच की समस्या के चलते इन्हें रिकॉल किया है। वापिस मंगवाई गई बाइक्स में 2017 और 2018 के Touring, Trike और CVO Touring मॉडल्स और कुछ 2017 के Softail मॉडल्स शामिल हैं। बता दें कि क्लच की समस्या के चलते पिछले पांच साल में यह चौथी बार है, जब हार्ली डेविडसन ने अपनी बाइक्स वापस मंगवाई हैं। 

PunjabKesariइससे पहले भी अाई थी समस्या 

इससे पहले बाइक्स में क्लच की समस्या के चलते कंपनी कई बार बाइक्स को वापस मंगवा चुकी है। हार्ली डेविडसन ने साल 2016 में 14 अलग-अलग मॉडल्स की 27,232 बाइक्स को क्लच की समस्या के कारण वापस मंगवाया था। इसी तरह कंपनी ने साल 2015 में 45,901 बाइक्स और साल 2013 में 29,046 बाइक्स वापस मंगवाई थी।

PunjabKesariनए मॉडल्स

अापको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में कई नए मॉडल्स लाने की भी घोषणा की है। इनमें नई इलेक्ट्रिक मॉडल लाइन और एशिया व नए उभरते बाजारों के लिए छोटा मॉडल शामिल है। कंपनी इसे 2022 तक बाजार में पेश करने वाली है। 


Edited by:Jeevan

Latest News