बंद होने जा रहा Twitter का यह पॉपुलर फीचर, कंपनी ने किया खुलासा

  • बंद होने जा रहा Twitter का यह पॉपुलर फीचर, कंपनी ने किया खुलासा
You Are HereGadgets
Tuesday, October 30, 2018-1:42 PM

गैजेट डेस्क- माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने प्लैटफॉर्म से 'लाइक' बटन को हटाने के बारे में विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी के सीईओ जैक डॉर्सी ने कहा कि वह इस हार्ट के आकार वाले बटन को कुछ खास पसंद नहीं करते और जल्द ही इसे इस साइट से हटा दिया जाएगा। बता दें कि ट्विटर पर लाइक बटन के फीचर को साल 2015 में लांच किया गया था। इस फीचर के जरिए लोग किसी बारे में किए गए ट्वीट पर अपना समर्थन देने के लिए करते हैं। 

PunjabKesari
यूजर्स की प्रतिक्रिया

इस खबर के सामने आने के बाद से ही यूजर्स ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। यूजर्स का कहना है कि यह लाइक बटन उन्हें लोगों को सपॉर्ट करने में मदद करता है। इसके साथ ही कुछ यूजर्स का मानना है कि इस बटन के हटाए जाने के बाद ट्विटर पर सिर्फ रीट्वीट और बहस ही कम्युनिकेशन का मुख्य जरिया बचेगा। 

PunjabKesari
कंपनी का बयान

ट्विटर ने इस मामले में यूजर्स के गुस्से को शांत करने के लिए एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया कि 'लाइक' बटन को हटाने के बारे में अभी विचार किया जा रहा है और अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।


Edited by:Jeevan

Latest News