आज रोलआउट होगा iOS 12.1 अॉपरेटिंग सिस्टम, मिलेंगे ये खास फीचर्स

  • आज रोलआउट होगा iOS 12.1 अॉपरेटिंग सिस्टम, मिलेंगे ये खास फीचर्स
You Are HereGadgets
Tuesday, October 30, 2018-1:23 PM

गैजेट डेस्क- अमरीकी कंपनी एपल अाज अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 12.1 को रोलआउट करने जा रही है। iOS 12.1 में यूजर्स को 70 नए इमोजी, रियल टाइम डेप्थ कंट्रोल, ड्यूल सिम फंक्शन और ग्रुप फेसटाइम जैसे फीचर मिलेंगे। इस अपडेट की मदद से ग्रुप फेसटाइम सभी आईफोन और आईपैड यूजर्स को दिया जाएगा।

PunjabKesari
फेसटाइम में बदलाव

एपल ने कहा कि iOS 12.1 की मदद से फेसटाइम ज्यादा मजेदार और फ्लैक्सिबल होगा। इसे मैसेज एप में भी इंटिग्रेट किया जाएगा जहां आईमैसेज चैट की मदद से भी ग्रुप फेसटाइम को आसाना बनाया जा सकता है।

PunjabKesari
ड्यूल सिम सपोर्ट

बता दें कि iOS 12.1 की मदद आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स और आईफोन XR में ड्यूल सिम सपोर्ट की सुविधा दी जाएगी।

PunjabKesariएक्टिव स्पीकर

इसके साथ ही फेसटाइम में और अधिक फीचर्स को जोड़ने की बात कही जा रही है जिसमें एक्टिव स्पीकर का ऑटोमेटिक डिटेक्शन शामिल है। कोई चैट के दौरान कितना एक्टिव है उस हिसाब से ये अपने आप यूजर के इमेज को ले लेगा। एप्पल ने इस साल जून में हुए डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2018 के मौके पर अपने आईफोन और आईपैड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 12 को पेश किया था। एप्पल ने परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर स्टेब्लिटी को लेकर कई सुधार का ऐलान भी इस इवेंट के दौरान किया था।

PunjabKesari

 

 


Edited by:Jeevan

Latest News