Tuesday, March 30, 2021-11:49 AM
ऑटो डैस्क: एमजी मोटर ने अपनी टू-डोर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की तस्वीरें जारी कर दी हैं। इस कॉन्सेप्ट कार का नाम साइबरस्टर (Cyberster) रखा गया है। कार निर्माता ने दावा किया है कि यह कार एक बार फुल चार्ज हो कर 800 किलोमीटर की यात्रा को तय कर सकेगी और इसमें 5जी कनेक्टिविटी जैसी आधुनिक तकनीक भी दी गई होगी।

यह कार 0 से 100 km/h की स्पीड महज 3 सेकेंड में पकड़ लेगी। इसे 31 मार्च को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।

इस कार के प्रोटोटाइप स्केच की कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं। इसको स्पोर्ट्स कार की चेसिस पर तैयार किया जाएगा और इसमें लिथियम ऑयन बैटरी लगी होगी। इस कार की ऊंचाई कम रखी गई होगी और इसके बॉडी पैनल को एयरोडायनामिक डिजाइन से तैयार किया गया होगा।

Edited by:Hitesh