Wednesday, August 12, 2020-11:12 AM
गैजेट डैस्क: शाओमी ने दुनिया की सबसे बेहतर फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ अपने Mi 10 Ultra स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी की 10वीं एनिवर्सरी पर लाया गया है। Mi 10 Ultra के 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,299 चीनी युआन यानी करीब 57,000 रुपये रखी गई है, वहीं इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,599 युआन यानी करीब 60,100 रुपये है।
इनके अलावा बात करें इसी के 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की तो इसकी कीमत 5,999 युआन यानी करीब 64,400 रुपये है। वहीं 16 जीबी रैम + 512 जीबी इंटर्नल स्टोरेज टॉप वेरिएंट की कीमत 6,999 युआन यानी करीब 75,200 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री को सबसे पहले चीन में 16 अगस्त से शुरू किया जाएगा। भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Mi 10 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
|
6.67 इंच की फुल एचडी प्लस, OLED, 120Hz रिफ्रैश रेट
|
प्रोसैसर
|
क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865
|
रैम
|
12जीबी /16 जीबी
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
128 जीबी /256 जीबी/ 512 जीबी
|
ऑपरेटिंग सिस्टम
|
एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12
|
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप
|
48MP (प्राइमरी सेंसर) + 20MP (अल्ट्रा वाइड एंगल) + 12MP (पोट्रेट मोड) + 120x जूम वाला टेलिफोटो लेंस
|
फ्रंट कैमरा
|
20MP
|
खास फीचर
|
लिक्विड कूलिंग सिस्टम, 8K वीडियो रिकार्डिंग
|
बैटरी
|
4500 mAh
|
कनेक्टिविटी
|
Wi-Fi 6, ब्लूटूथ, 4जी, 5जी
|
Edited by:Hitesh